झाड़फूंक के विवाद में ससुर की हत्या

झाड़फूंक के विवाद में ससुर की हत्या

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के हाथीनाला थाना क्षेत्र में बीमार बेटे के झाड़फूंक से इलाज कराने को लेकर हुए विवाद में एक महिला ने कुल्हाड़ी मारकर अपने ससुर की हत्या कर दी। उधर इलाज के अभाव में पुत्र की भी मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि साऊडीह गांव निवासी देवलाल की पत्नी सुखवंती (25) दस दिनों से अपने बेटे के बीमार रहने से परेशान चल रही थी। सुखवंती का ससुर हरिप्रसाद (70) झाड़फूंक का काम करता है। उसने बहू से पोते को ठीक करने के लिए पूजा का सामान लाने को कहा जबकि महिला को आशंका थी कि उसका ससुर तंत्र मंत्र से बेटे को मार डालना चाहता है। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और बहू ने कुल्हाड़ी से ससुर के मुंह पर वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पिता के शोर मचाने पर उसके बेटे रामहुलास और रुपनाथ उसे इलाज के लिये दुद्धी अस्पताल ले गए। डाक्टर ने गंभीर रूप से घायल हरिप्रसाद को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान ससुर की मृत्यु हो गई। उधर बीमार चल रहे बेटे की भी मौत हो गयी।




वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top