नवजात बच्ची को सड़क किनारे फेंकने वाला आरोपी पिता गिरफ्तार

नवजात बच्ची को सड़क किनारे फेंकने वाला आरोपी पिता गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ की मोहनलालगंज पुलिस ने अपनी नवजात बच्ची को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंकने वाले आरोपी पिता को आज गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अन्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

अपर पुलिस आयुक्त (दक्षिणी) पुर्णेन्दु सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उन्नाव जिले मोरांव इलाके के द्वारिकानाथ खेडा उर्फ डाडेखेडा निवासी राजकुमार यादव अपनी नवजात बच्ची का इलाज कराने मोहनलालगंज स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। उन्होंने बताया कि 13 जुलाई को मोहनलालगंज के बेलहनी मोड़ के पास कपड़े में लिपटी हुई नवजात बच्ची सड़क किनारे झाडियों में मिली थी।

उन्होंने बताया कि अस्पताल का वार्ड ब्वाय अरविन्द्र राजकुमार का मित्र था । उन्हेंने बताया कि राजकुमार ने अपनी बीमार बच्ची को अरविन्द की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के बाद राजकुमार अपनी मोटरसाइकिल पर अरविन्द के साथ बच्ची को लेकर 13 जुलाई को बेलहनी मोड़ के पास कपड़े में लपेटकर सड़क किनारे फेंक गये थे। बच्ची को चाइल्ड केयर लाइन के माध्यम से इलाज कराया गया लेकिन उसकी मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने एक अगस्त को राजकुमार के मित्र वार्ड ब्वाय अरविन्द को गिरफ्तार कर लिया था जबकि राजकुमार फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

अपर पुलिस आयुक्त (दक्षिणी) पुर्णेन्दु सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बच्ची को सड़क किराने फेंकने वाला आरोपी पिता राजकुमार कहीं भागने की फिराक में है। उन्होंने बताया कि बगैर समय गंवाये मोनलालगंज थाना प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आज पूर्वाह्न करीब पौने 11 बजे सिसेण्डी चौराहे से राजकुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top