यूपी गेट पर धरने के 9वें दिन भी किसानों का जोश बरकरार

यूपी गेट पर धरने के 9वें दिन भी किसानों का जोश बरकरार

गाजियाबाद। किसान आंदोलन के तहत उत्तर प्रदेश गेट पर दिये जा रहे धरने के 9वें दिन भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को कृषि बिलो के मसौदे को वापिस लेना होगा, तभी बात बनेगी। अब घर-बार छोडकर आये किसान खाली हाथ वापिस नही लौटेगें। धरना प्रदर्शन कर रहे किसानोेेेेें में अभी तक पहले जैसा ही जोश बरकरार है।

कृषि बिलो के विरोध में आंदोलन के 9वें दिन भी यूपी गेट पर किसान एन.एच.-9 पर धरना दिये बैठे रहे। इस दौरान रह-रहकर हाईवे का यातायात बाधित होते रहने से जाम लगता रहा। व्यवस्था बनाने में लगी पुलिस की चकरघिन्नी बनी हुई है। अपनी मांगो के लिए धरना दे रहे किसानों में अभी तक भी पहले दिन जैसा ही जोश बरकरार है। पिछले नो दिनों से यूपी गेट पर जमे किसान अब अपनी रणनीति बदलकर हाईवे जाम करने की फिराक मेें लग गये है। आज तडके भी किसानों ने हाईवे पर जाम लगाकर नारेबाजी की थी। हांलाकि बाद में हाईवे को यातायात के लिए खोल दिया गया। जाम को सुचारू करने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पडी। किसानों के मोर्चे को संभालनें के लिए भाकियू प्रवक्ता एन.एच.-9 पर बैठ गये है। चौधरी राकेश टिकैत का दो टूक कहना है कि सरकार को किसानों की बात मानकर कृषि बिलो को वापिस लेना ही होगा। तभी जाकर कुछ बात बनेगी। उन्होने कहा कि किसानो के प्रतिनिधिमंडल की सरकार के साथ बातचीत चलती रहेगी और धरना जारी रहेगा। हम अपना घर-बार छोडकर आर-पार की लडाई लडने के लिए यहां डेरा डाले पडे है। किसानोेेेेें का उत्पीडन बर्दाश्त नही किया जायेगा।


Next Story
epmty
epmty
Top