इंद्रदेव की मिन्नत को तप करने बैठा किसान-ग्रामीण कर रहे भजन कीर्तन
आगरा। भीषण गर्मी और उमस से लगभग समूचा पश्चिमी उत्तर प्रदेश बुरी तरह से बेहाल है। मौसम विभाग 26 जून से लगातार अमुक दिन बारिश होने की भविष्यवाणियां कर रहा है। लेकिन आसमान में आते हुए दिखाई देने वाले बादल रूठकर चले जाते हैं। बारिश ना होने की वजह से किसान बुरी तरह से चिंतित है और ट्यूबवेल व पंपिंग सेट आदि वैकल्पिक माध्यमों से फसलों को बचाने में जुटे हुए हैं। एटा जिले में फसलें सूखने से परेशान बुजुर्ग किसान भूपाल सिंह अपने खेत में बारिश के लिए तप करने बैठ गए हैं। रविवार से बैठे किसान का हौंसला बढ़ाते हुए अन्य ग्रामीण भजन कीर्तन करने में जुटे हुए हैं।
मानसून की बेरुखी इस बार सभी लोगों को बुरी तरह से परेशान कर रही है। दिनोंदिन गर्मी बढ़ती जा रही है। जिससे लोगों को दिन में तो क्या रात में भी चिलचिलाती गर्मी से छुटकारा नहीं मिल रहा है। उधर अन्नदाता किसान लगातार ईश्वर से बारिश की कामना करते हुए अपनी फसलों को सूखने से बचाने के लिए ट्यूबवेल और पंपिंग सेट आदि वैकल्पिक माध्यमों से कोशिश कर रहा है। रोजाना बादल आसमान में दिखाई देते हैं और रूठकर बिना बरसे ही चले जाते हैं। बच्चे और बड़ों के साथ वृद्ध भी गर्मी से बुरी तरह से परेशान हैं। पशु-पक्षी भी गर्मी से बुरी तरह हलकान होते हुए इससे छुटकारा पाने के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। एटा जिले के शीतलपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव नगला मोती के बुजुर्ग किसान भूपाल सिंह अपने खेत में बारिश की कामना के लिए तप करने बैठ गए हैं। रविवार से तप करने के लिए खेत पर बैठे किसान का हौसला बढ़ाने के लिए सोमवार को क्षेत्र के अनेक गांव की महिलाएं वहां पर पहुंची और भजन कीर्तन करने में जुट गई। अन्य लोग भी आकर अब किसान को बाबा गुरु मानकर उनकी पूजा अर्चना करने में जुट गए हैं।