किसानों को चूना-फसलों में सेंध-नकली कीटनाशक दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़

किसानों को चूना-फसलों में सेंध-नकली कीटनाशक दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़

लखनऊ। नकली कीटनाशक दवाओं का निर्माण कर खेती बाडी को नुकसान पहुंचाकर किसानों को चपत लगाने का बंदोबस्त करने वाली नकली कीटनाशक दवा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बुधवार को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मकई टोला में नकली कीटनाशक दवा बनाने की फैक्ट्री का संचालन किए जाने की बाबत पुलिस को सूचना प्राप्त हुई। मुखबिर से प्राप्त हुई सूचना के बाद गठित की गई पुलिस टीम द्वारा बताए गए स्थान की घेराबंदी करते हुए छापामार कार्रवाई की गई। जहां नकली कीटनाशक दवा बनाने की फैक्ट्री का संचालन होता हुआ मिला। उन्होंने बताया कि छापामारी के दौरान पुलिस द्वारा मौके से डेढ़ करोड़ रूपए मूल्य का नकली कीटनाशक और उन्हें बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मौके से अनुज दीक्षित और आलोक चैधरी नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया है कि पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने शाहजहांपुर में एक गोदाम किराए पर लिया था और वहीं पर नकली कीटनाशक बनाकर दो दुकानों पर बिक्री करते थे। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

epmty
epmty
Top