मैसेज भेजकर गाजीपुर बॉर्डर बुलाये किसान-केंद्र सरकार के हस्ताक्षर का इंतजार

मैसेज भेजकर गाजीपुर बॉर्डर बुलाये किसान-केंद्र सरकार के हस्ताक्षर का इंतजार

गाजियाबाद। नए कृषि कानूनों एवं एमएसपी पर कानून की मांग को लेकर राजधानी के बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान संगठनों के संयुक्त किसान मोर्चा की आज दोपहर दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। बैठक के दौरान

बृहस्पतिवार के दिन को ऐतिहासिक बताते हुए किसान संगठन की ओर से किसानों से बॉर्डर पर पहुंचने की अपील की गई है। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव पवन खटाना की ओर से व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज भेजकर किसानों से बॉर्डर पहुंचने के लिए कहा गया है। इसी तरह दूसरे किसान संगठनों ने भी अपने-अपने प्रतिनिधियों से गाजीपुर बॉर्डर के किसान क्रांति गेट पर पहुंचने की अपील की है। बॉर्डर पर किसानों की भीड़ सवेरे से ही जुटना आरंभ हो गई है। इससे पहले बुधवार को सिंघु बॉर्डर पर चली बैठक में शामिल होने के लिए गए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत देर रात गाजीपुर बॉर्डर पर लौट आए हैं।

उन्होंने किसानों से इस बैठक पर चर्चा की। सिंघु बॉर्डर पर दोपहर के समय होने वाली बैठक में दोबारा से राकेश टिकैत जाएंगे, वहां आंदोलन वापसी का औपचारिक ऐलान होने के बाद राकेश टिकैत एक बार फिर से गाजीपुर बॉर्डर पर आएंगे और किसानों को संबोधित करेंगे। इसी तरह अन्य किसान नेता भी अपने-अपने मोर्चों पर जाने के बाद किसानों को उनकी जीत के बारे में बताएंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top