लखीमपुर खीरी के लिये मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली से किसान के जत्थे हुए रवाना
लखनऊ। भाकियू के ऐलान के बाद पूरे उत्तर प्रदेश के किसान बड़ी तादात में लखीमपुर खीरी पहुंच रहे है। पश्चिमी यूपी के जनपद मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली जनपद से भी किसानों के बड़ी तादाम में लखीमपुर खीरी के लिये रवाना हो चुके हैं।
जनपद के तिकुनिया में आज किसानों पर हुए हमले के बाद सियासत गर्म है। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में 15 लोग घायल बताये जा रहे है। इसकी सूचना मिलते ही भाकियू प्रवक्त राकेश टिकैत भी लखीमपुर खीरी पहुंच रहे हैं। इस वारदात से किसानों में रोष उत्पन्न हो गया है। भाकियू के ऐलान के पश्चात पूरे प्रदेश के अलावा किसान लखीमपुर खीरी पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली जनपद से ट्रैक्टर और ट्रॉलियों के जत्थे लखीमपुर खीरी के लिये रवाना हो चुके हैं। बताया जा रहा कल लखीमपुर खीरी में किसानों को बड़ा आंदोलन देखने को मिल सकता है।