छेड़खानी के विरोध पर किसान की पीट-पीटकर हत्या- मचा कोहराम
गाजीपुर। भतीजे की बेटी के साथ की गई छेड़खानी का विरोध करना किसान को उस समय भारी पड़ गया जब खेत से लौटते समय 57 वर्षीय किसान की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक किसान के भतीजे की बेटी के साथ कुछ दिन पहले गांव के ही एक युवक ने छेडछाड कर दी थी। किन्तु थाने में की गई शिकायत को पुलिस ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था।
मंगलवार को शादियाबाद थाना क्षेत्र के गांव निवासी 57 वर्षीय कैलाश यादव रोजाना की तरह अपने खेतों पर काम करने के बाद वापस घर लौट रहा था। रास्ते में प्रिंस यादव नामक दबंग युवक ने लाठी-डंडों से किसान की पिटाई करनी शुरू कर दी। इस दौरान मौके पर जमा हुई भीड़ में शामिल किसी भी व्यक्ति की हिम्मत पिट रहे किसान को बचाने की नहीं हुई। बाद में गंभीर रूप से घायल हुए कैलाश को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कैलाश यादव अपने घर पर अकेले ही रहते थे और उनके 3 पुत्र अपने अपने परिवार के साथ मुंबई में रह रहे हैं। कैलाश यादव की पत्नी का पहले ही स्वर्गवास हो गया था। कुछ दिनों पहले कैलाश यादव के भतीजे की बेटी के साथ गांव के ही युवक प्रिंस यादव ने छेड़छाड़ कर दी थी। जिसका विरोध करते हुए कैलाश यादव ने इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने छेड़छाड़ के इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। जिसकी परिणीति आज किसान की हत्या के रूप में सामने आई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।