गैराज के बाहर सो रहे किसान की धारदार हथियार से हत्या

गैराज के बाहर सो रहे किसान की धारदार हथियार से हत्या

कानपुर। गांव से तकरीबन 300 मीटर दूर स्थित गैराज के बाहर चारपाई डालकर सो रहे किसान की बदमाशों ने धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी। सवेरे जब ग्रामीण वहां से होकर गुजरे तो इस मामले की जानकारी हुई, जिससे गांव में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बिल्हौर थाना क्षेत्र के बावनझाला के मजरा इंदलापुर गांव निवासी अखिलेश कटियार ने बताया है कि उसका 40 वर्षीय छोटा भाई प्रवीण चंद्र कटियार पुत्र प्रेमचंद कटियार गांव में ही रहकर खेती-बाड़ी का काम करता था। 5 साल पहले उसकी पत्नी बबीता की बीमारी से मौत हो गई थी। उसके परिवार में 8 साल की पुत्री राशि और 6 साल का पुत्र निष्कर्ष है। गांव से ही तकरीबन 300 मीटर दूर सड़क किनारे उन्होंने गैराज बना रखा है। जहां पर ट्रैक्टर खड़े किए जाते हैं। 2 वर्ष पूर्व एक ट्रैक्टर की बैटरी चोरी हो जाने की वजह से प्रवीण चंद्र रोजाना वहीं पर ही सोते थे। शुक्रवार की देर रात तकीबन 10.00 बजे वह घर से खाना खाने के बाद गैराज में सोने के लिए गए थे। शनिवार की सवेरे तकरीबन 6.00 बजे जब उनका चचेरा भाई धर्मेंद्र नित्य क्रिया के लिए गैराज की तरफ गया तो भाई को चारपाई पर लहूलुहान पड़ा हुआ देखकर उसने घर पर मामले की सूचना दी।

प्रवीण की मौत की जानकारी मिलते ही रोते पीटते हुए स्वजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। प्रवीण की चारपाई पर मच्छरदानी लगी हुई थी जो सिर की तरफ से खुली थी। चारपाई पर लहूलुहान पडे प्रवीण के सिर और कलाई में धारदार हथियार से वार करने के निशान थे। किसान की मौत से बेहाल हुए परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाते ही पुलिस गांव में पहुंची और मामले की तहकीकात की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



epmty
epmty
Top