किसान की गोली मारकर हत्या- यहां से मिला शव, दो के खिलाफ एफआईआर

किसान की गोली मारकर हत्या- यहां से मिला शव, दो के खिलाफ एफआईआर

हाथरस। शहर के कोटा रोड पर हाईवे पर एक किसान को गोली लगा शव पड़ा हुआ मिला है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया है। इसी दौरान पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार कोटा रोड पर हाईवे के पास किसान का शव पड़ा हुआ, मिला है। किसान के शव को देखा तो उसके सिर में गोली लगने का निशान मिला है। मृतक किसान का नाम मनोहर लाल पुत्र गेदा लाल निवासी नदराम नगरिया बताया जा रहा है। मृतक किसान को पीताम्बर और एक अन्य व्यक्ति बाइक पर अपने साथ लेकर गया था। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है। मृतक किसान के बेटे ने पीताम्बर और एक अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध थाने पर प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है

Next Story
epmty
epmty
Top