तहसीलदार की अभद्रता से आहत किसान, DM दफ्तर पर आत्मदाह का प्रयास
कानपुर। तहसीलदार की ओर से समाधान दिवस के मौके पर की गई अभद्रता से आहत हुए किसान ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम दफ्तर पर आत्मदाह का प्रयास किया। अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर जैसे ही किसान ने आग लगाने की कोशिश की, वैसे ही सुरक्षाकर्मियों ने दौड़कर किसान को दबोच लिया। किसान ने आरोप लगाया है कि उसकी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे की शिकायत करते करते वह थक गया है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।
सोमवार को जनपद कानपुर के महाराजपुर तिलसहरी खुर्द का रहने वाला किसान शिव सागर शुक्ला कलेक्ट्रेट में पहुंचा। उस समय डीएम दफ्तर पर सामान्य लोगों के साथ अधिकारीगण भी डीएम कार्यालय में अपने कामकाज के लिए आ जा रहे थे। इसी बीच डीएम दफ्तर पर पहुंचे किसान शिव सागर शुक्ला ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेला और खुद में आग लगाने का प्रयास किया। जिस समय किसान आग लगाने की कोशिश कर रहा था उसी समय सुरक्षाकर्मियों ने दौड़कर किसान को दबोच लिया।
इस दौरान किसान ने आरोप लगाया है कि वह पिछले 3 महीने से प्रत्येक समाधान दिवस पर नरवल तहसील तथा महाराजपुर थाने के चक्कर लगा रहा है। मगर उसकी जमीन पर हुए अवैध कब्जे को हटाने की बाबत पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। किसान का आरोप है कि बीते शनिवार को नरवल तहसील में आयोजित किए गए समाधान दिवस में जब वह अपनी शिकायत लेकर पहुंचे तो शिकायतें सुन रहे तहसीलदार ने उसे बेइज्जत करते हुए पुलिस से कहा था कि इसे चार लात मारकर थाने में बंद करो।
तहसीलदार के अभद्र व्यवहार और उसकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं होने से आहत किसान ने आत्मदाह का प्रयास किया।