करंट की चपेट में आने से किसान की मौत- अन्य व्यक्ति की गयी जान
ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में दो अलग अलग घटनाओ में सोमवार को एक किसान और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि थाना बार क्षेत्र के धनगौल गांव में खेत में सिचाई करते समय करंट की चपेट में आने से किसान गुलाब पुत्र दयाली यादव की मौत हो गई। गुलाब खेत में पानी देने के बाद वह वहीं नहाने लगा। नहाने के बाद जैसे ही उसने मोटर को बंद की तो अचानक बिजली का तार हाथ में चिपक गया, जिससे वह अचेत होकर गिर पड़ा। खेत में काम कर रहे मजदूर व उसके पुत्र ने जब देखा तो वह उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बार ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एक अन्य दुर्घटना में कोतवाली तालबेहट अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर ग्राम कड़ेसराकलां के नजदीक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक चालक की मौत हो गई। कोतवाली तालबेहट अंतर्गत ग्राम वर्माबिहार निवासी सरनाम सिंह पुत्र मोहनलाल अपनी बाईक से तालबेहट से अपने गांव जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन उसे जोरदार टक्कर मार दी और मौके से भाग गया। टक्कर के बाद बाईक चालक सड़क पर गम्भीर घायल होकर गिर गया। राहगीरों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उपचार के लिए पहुँचाया, जहां परीक्षणोपरान्त चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।