बोगी में DCM की टक्कर से किसान की मौत-मचा कोहराम
मुजफ्फरनगर। शुगर मिल में गन्ने डालने के बाद गांव लौट रहे किसान की भैंसा बोगी में सामने से आए तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे भैंसा बोगी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जबकि किसान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर दौड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव खानजहांपुर निवासी दिनेश कुमार पुत्र प्रीतम सिंह खतौली स्थित चीनी मिल में अन्य किसानों के साथ गन्ने डालने के लिए आया था। शनिवार की सवेरे जब वह भैंसा बोगी से गन्ने डालकर वापस गांव लौट रहा था तो गांव के नजदीक पहुंचते ही जानसठ की ओर से तेज रफ्तार के साथ आ रही डीसीएम ने भैंसा बोगी में टक्कर मार दी। हादसे में दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद घर वाले मौके पर पहुंचे और लहूलुहान हो गए दिनेश को उठाकर अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। किसान की मौत से परिवारजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।