ट्रैक्टर के नीचे दबकर किसान की मौत-ट्रैक्टर पलटने से हुआ हादसा
बिजनौर। खेत की जुताई करने के बाद सड़क पर चढ़ते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया। जब तक ट्रैक्टर के नीचे से किसान को निकाला जाता उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। किसान की मौत से परिवार के लोगों में बुरी तरह से कोहराम मच गया।
मंगलवार की सवेरे गांव मुकर्रमपुर निवासी 22 वर्षीय कपिल कुमार पुत्र धर्मपाल नजदीक के गांव मंडोरा निवासी किसान हरिओम पुत्र मुखराम के खेतों की जुताई करने के लिए गया था। खेत की जुताई का काम समाप्त हो जाने के बाद जब वह घर वापस लौटने के लिए अपने ट्रैक्टर को खेत के भीतर से सड़क पर चढ़ाने का प्रयास कर रहा था, उसी समय सड़क की ऊंचाई के मुकाबले खेत की गहराई अधिक होने की वजह से ऊंचे ढलान पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें कपिल ट्रैक्टर के नीचे दब गया। खेत पर काम कर रहे अन्य लोग तुरंत ही भागदौड़ कर मौके पर पहुंचे और काफी देर की मशक्कत के बाद ट्रैक्टर के नीचे दबे कपिल को बाहर निकाला। लेकिन उस समय तक उसकी मौत हो चुकी थी। युवक की मौत की जानकारी जब परिवार के लोगों तक पहुंची तो उनमें बुरी तरह से कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि युवक की तकरीबन 6 महीने पहले ही शादी हुई थी। कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया है कि अभी परिवार ने किसी तरह की कार्रवाई करने से मना किया है। जिसके चलते कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। यदि तहरीर दी जाती है तो अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।