लोकभवन के सामने परिवार ने की आत्मदाह की कोशिश

लखनऊ। राजधानी में लोकभवन के सामने हरदोई के एक परिवार ने आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आत्मदाह की बड़ी वारदात होने से बचा लिया है। आत्मदाह की कोशिश करने वाले एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं।
शुक्रवार को राजधानी में आया हरदोई का एक परिवार लोकभवन के सामने पहुंचा। वातावरण में खिली धूप में चल रही लोगों की आवाजाही के बीच हरदोई से आए परिवार के 4 सदस्यों ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाते हुए आत्मदाह करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की निगाह आत्मदाह कर रहे इस परिवार पर पड़ गई। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने आत्मदाह करने पर उतारू इस परिवार के प्रयासों को विफल कर एक बड़ी अनहोनी घटना को टाल दिया है। बताया जा रहा है कि आत्मदाह करने की नौबत तक उतरा यह परिवार दबंगों से बुरी तरह परेशान हैं और उनसे निजात दिलाने के लिए स्थानीय प्रशासन से कई बार प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगा चुका है। पुलिस कार्यालय के कई चक्कर लगाने के बाद भी जब परिवार को न्याय नहीं मिला तो उसने हताशा में आत्मदाह करने जैसा हौलनाक कदम उठाया है।
हजरतगंज पुलिस पीड़ित परिवार के साथ बातचीत कर पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को हुई आत्मदाह के प्रयास के कोशिशों के कई मामले इससे पहले भी सामने आ चुके हैं। अभी बीती 1 फरवरी को भी लोकभवन के सामने इसी तरह की एक घटना हो चुकी है। पीड़ित व्यक्ति ने न्याय की गुहार लगाते हुए विधान भवन के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया था। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की सजगता से आग से झुलसे व्यक्ति को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका अभी भी इलाज चल रहा है।
