पीएम के उदघाटन के 24 घंटे के बाद ही गिरी फाल्स सीलिंग-टला हादसा
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीएचयू के जिस एमसीएच विंग का उद्घाटन किया था। 1 दिन बाद ही चैबीस घंटे से पहले ही उसकी फाल्स सीलिंग गिर गई है। जिसके चलते शनिवार से आरंभ होने वाली ओपीडी शुरू नहीं हो सकी है। सीलिंग के गिरने से सुरक्षा और गुणवत्ता पर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को वाराणसी दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने बीएचयू में एमसीएच विंग का उद्घाटन किया था। बीएचयू आईआईटी के खेल मैदान से इस एमसीएच विंग का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधिवत रूप से इसका निरीक्षण करने के लिए भी मौके पर पहुंचे थे। तकरीबन आधे घंटे तक इस विंग का निरीक्षण करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉक्टरों के साथ बातचीत भी की थी। शुक्रवार को तेज आवाज के साथ एमसीएच विंग की फाल्स सीलिंग धड़ाम से नीचे आ गिरी। जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। शनिवार से एमसीएच विंग में मरीजों के लिए ओपीडी की शुरुआत की जाने वाली थी। लेकिन सीलिंग फाल्स के गिरने की वजह से वह भी आरंभ नहीं हो सकी। जिसके चलते मरीजों को कोई लाभ हासिल नहीं हो सका। पीएम नरेंद्र मोदी के उद्घाटन और निरीक्षण करने के महज 24 घंटे के भीतर ही फाल्स सीलिंग के गिरने से इसकी सुरक्षा और गुणवत्ता पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। माना जा रहा है कि अगर फाल्स सीलिंग 24 घंटे पहले या 24 घंटे बाद गिरती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। वह इसलिये कि 24 घंटे पहले बीएचयू में बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा था और आज 24 घंटे बाद शनिवार को यहां पर ओपीडी शुरू होनी थी। जिस हिस्से की सीलिंग गिरी है प्रधानमंत्री उधर भी गए थे।