ट्रकों से वसूली कर रहा फर्जी पुलिसकर्मी नकली पिस्टल के साथ अरेस्ट

ट्रकों से वसूली कर रहा फर्जी पुलिसकर्मी नकली पिस्टल के साथ अरेस्ट

वाराणसी। फर्जी पुलिसकर्मी बनकर आते जाते ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी लिए जाने पर युवक के पास से पुलिस की वर्दी के अलावा नकली पिस्टल और फर्जी परिचय पत्र भी बरामद किया गया है।

लंका थाने की पुलिस ने सोमवार को सीरगोवर्धन गेट के पास से पुलिस की वर्दी पहने एक दरोगा को आते जाते ट्रक चालकों से वसूली करते समय गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पकड़े गए युवक की पहचान मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखोना गांव निवासी विश्वनाथ प्रसाद के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया युवक खुद को पीआरडी का जवान बता रहा है। बाद में पुलिस ने पीआरडी विभाग के अधिकारियों से जानकारी हासिल की तो पता चला कि वह कुछ समय पहले तक पीआरडी में जवान रह चुका है। लंका इंस्पेक्टर वेद प्रकाश राय ने बताया है कि पुलिसकर्मी बनकर अवैध वसूली करने के मामले में हिरासत में लिए गए युवक के संबंध में आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की भी जांच की जा रही है। फिलहाल वसूली के आरोप में पकड़ा गया आरोपी रोहनिया क्षेत्र का रहने वाला है और मौजूदा समय में एक निजी अस्पताल में गार्ड की नौकरी कर रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top