सहारनपुर में चलता मिला लिवाइस कंपनी की नकली जींस का कारखाना

सहारनपुर में चलता मिला लिवाइस कंपनी की नकली जींस का कारखाना

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही थाना कोतवाली देहात पुलिस ने लिवाइस कंपनी की डुप्लीकेट जींस बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीन फैक्ट्रियों के भीतर से भारी संख्या में लिवाइस कंपनी की नकली जींस बरामद की गई है।

सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया है कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद को अपराध मुक्त बनाने के लिए बदमाशों एवं माफियाओं के खिलाफ पुलिस द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी के चलते थाना देहात पुलिस ने क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी मनोज कुमार द्वारा नेत्रिका कंपनी गुड़गांव के फील्ड ऑफिसर आकाश शर्मा के निर्देशन में उप निरीक्षक नंदकिशोर शर्मा, कांस्टेबल जितेंद्र, रोहित, संदीप एवं सुभाष के साथ मिलकर थाना क्षेत्र के कृष्णा कॉलोनी में रेडिमेंट गारमेंट का उत्पादन करने वाली फैक्ट्री, हनुमान नगर स्थित रेडिमेंट कपड़ा उत्पादन करने वाली फैक्ट्री और ग्राम नाज़िर पुरा में छापामार कार्यवाही की गई तो मौके से लिवाइस कंपनी की 374 नकली जींस तथा 292 टैग बरामद किए गए।

महानगर के मौहल्ला हनुमान नगर कॉलोनी में कंपनी मालिक मन्नान के द्वारा लिवाइस कंपनी का फर्जी टैग लगाकर नकली जींस का निर्माण कराया जा रहा था। फैक्ट्री के भीतर से 46 डुप्लीकेट जींस पुलिस दल द्वारा बरामद की गई। इसी तरह नाज़िर पुरा में कपड़ा उत्पादन फैक्ट्री लगाकर रेडीमेड गारमेंट का उत्पादन करा रहे सर्वेश पुत्र नरेश निवासी नाज़िर पुरा थाना कोतवाली देहात पुलिस ने लिवाइस कंपनी का फर्जी टैग लगाकर नकली जींस का निर्माण कराते हुए पाया गया।

जींस बनाने वाली फैक्ट्री के भीतर से 99 तैयार जींस तथा लिवाइस कंपनी के 217 टैग बरामद किए गए। मौके से फैक्ट्री मालिक हाथ नहीं लग सके। पुलिस ने सभी माल बरामद कर कॉपीराइट अधिनियम के तहत सर्वेश पुत्र नरेश निवासी नाज़िर पुरा थाना कोतवाली देहात सहारनपुर तथा मोनू पुत्र नामालूम एवं मन्नान पुत्र नामालूम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने इस सिलसिले में इन लोगों को गिरफ्तार किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top