लोगों को ठगने वाला फर्जी IAS अधिकारी गिरफ्तार
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र में आईएएस बनकर लोगों को ठगने वाले एक ठग को पुलिस ने गुरूवार को धर दबोचा।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार ने बताया कि पुलिस , एसओजी व सर्विलांस टीम रसूलाबाद तिराहा पर वाहनो की चेकिंग कर रही थी कि इस दौरान चौकियाधाम की तरफ से आ रही लाल- नीली बत्ती लगी कार को रोकने पर चालक ने खुद को अपर मुख्य सचिव गृह का रिश्तेदार बताते हुए पुलिस को अपने प्रभाव मे लेना चाहा। संदेह के आधार पर पुलिस ने ई-चालान एप के माध्यम से वाहन का नम्बर चेक किया जिसमे यह नम्बर अधिशासी अभियंता लखनऊ डिवीजन शारदा कैनाल का प्रदर्शित हुआ।
कुमार ने कहा कि सख्ती बरतने पर चालक ने अपना नाम हिमान्शु कन्नौजिया पुत्र गुलाब कन्नौजिया निवासी भेटावर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर बताया । तलाशी में उसके पास से लैप-टाप , आई-पैड, तीन मोबाईल फोन तथा 3340 रूपये बरामद हुए ।
गिरफ्तार हिमान्शु कन्नौजिया ने बताया कि वह फोन कॉल एप इंस्टॉल करके अपर मुख्य सचिव गृह के नम्बर से प्रशासनिक अधिकारियों के सीयूजी नम्बर पर काल करके अपने को एसीएस होम बताते हुए जायज-नाजायज काम करवाने के लिए दबाव बनाता था और इसी ऐप के माध्यम से विभिन्न पुलिस अधिकारियों व अन्य लोगो को काल करके उनके सम्बन्धियों की सचिवालय मे नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे लेता था ।
वार्ता