फर्जी मुठभेड़- ADG का चला चाबुक - दबंग इंस्पेक्टर सस्पेंड

फर्जी मुठभेड़- ADG का चला चाबुक - दबंग इंस्पेक्टर सस्पेंड

एटा। दिव्यांग सहित 11 लोगों को फर्जी मुठभेड़ में अरेस्ट करने और उनका संबंध शराब माफिया से दिखाने के मामले में आरोपी पुलिस कर्मियों पर अब गाज गिरी है। एडीजी जोन आगरा राजीव कृष्णा ने इस मामले में दबंग इंस्पेक्टर समेत सभी आरोपी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। आरोपी पुलिस कर्मियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार मामला एटा के देहात कोतवाली क्षेत्र का है। आरोप है कि दबंग इंस्पेक्टर ने पुलिस कर्मियों के साथ दिव्यांग के ढाबे पर खाना खाया था। जब दिव्यांग ने खाने के रुपये मांगे, तो उसके साथ मारपीट की गई। यहीं नहीं, आरोप है कि दबंग इंस्पेक्टर ने दिव्यांग समेत 11 लोगों को फर्जी मुठभेड़ में अरेस्ट कर लिया था। दिव्यांग समेत 11 लोगों के जहां शराब माफियाओं से संपर्क दिखाये गये थे, वहीं उनसे गांजे की बरामदगी भी दिखाई गई थी। इस मामले में पीड़ित के परिजनों ने डीएम से जांच की गुहार लगाई थी। डीएम ने मामले की गंभीरता से जांच कराई थी। वहीं एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्णा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी से इस मामले की जांच कराई, तो जांच में आरोप सही पाये गये। आरोप सही पाये जाने पर एडीजी जोन आगरा राजीव कृष्णा ने इस मामले में दबंग इंस्पेक्टर समेत सभी आरोपी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये हैं। पुलिस ने आरोपी पुलिस कर्मियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्णा ने मामले में निष्पक्ष बनाये रखने के लिए मामले की जांच एटा के बजाय अलीगढ़ के अधिकारियों को दी है। एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्णा की सख्त कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।








Next Story
epmty
epmty
Top