मुजफ्फरनगर में जल्द लगेगा मेला- जारी हुआ पत्र- इस तारीख को छूटेगा टेंडर

मुजफ्फरनगर में जल्द लगेगा मेला- जारी हुआ पत्र- इस तारीख को छूटेगा टेंडर

मुजफ्फरनगर। शहर के नुमाइश मैदान में हर वर्ष की भांति लगने वाले दीपावली मेले के आयोजन हेतु टेंडर छोड़ने के लिए नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप द्वारा पत्र जारी किया गया है। ठेका लेने के लिए ठेकेदार को 15000 रुपए में टेंडर फॉर्म दिया जाएगा। इसके बाद की क्या प्रक्रिया है, जानने के लिए पढ़िए खोज न्यूज़ की पूरी खबर....

गौरतलब है कि वर्ष 2024 में दिनांक 26-10-2024 से 19-11-2024 तक (25दिन) डिस्ट्रिक्ट एग्जीबिशन कमेटी मैदान में दीपावली ट्रेड फेयर मेले का आयोजन किया जायेगा। प्रदर्शनी मैदान में दीपावली मेले के ठेके के लिए मोहरबन्द टैण्डर आमंत्रित किये जाते है। इच्छुक ठेकेदार अपने टैन्डर 14-10-2024 को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में रखे सील्ड बक्से में दोपहर 02 बजे से 03 बजे अपरान्ह तक डाल सकते है। टैण्डर उसी दिन / स्थान पर 3 बजे निविदादाताओं की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में खोलें जायेगे। टेन्डर की जमानत धनराशि को केवल बैंक ड्राफ्ट द्वारा जमा किया जायेगा। बैंक ड्राफ्ट डिस्ट्रिक्ट एग्जीबिशन कमेटी (Payble At Muzaffarnagar) के नाम होना चाहिए। ठेके की कार्यवाही होने के उपरान्त ठेके की धनराशि को निर्धारित शर्तों के अनुसार निर्धारित अवधि में बैंक ड्राफ्ट एंव आर०टी० जी०एस० रुप में जमा करना होगा अन्यथा की दशा में सम्बंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए जमा धनराशि जब्त कर ली जायेगी। टैन्डर की अन्य शर्ते डिस्ट्रिक्ट एग्जीबिशन कमेटी मुजफ्फरनगर कलेक्ट्रेट कार्यालय में देखी जा सकती है। ठेके के निर्धारित धनराशि पर जी०एस०टी० एंव अतिरिक्त सरकारी टैक्स अतिरिक्त के रूप में नियत अवधि में जमा करने का दायित्व सम्बंधित ठेकेदार का होगा। टैन्डर सम्बंधी शर्ते एंव टेन्डर फार्म दिनांक 14-10-2024 सुबह 11 बजे तक किसी भी कार्यालय दिवस/समय में डिस्ट्रिक्ट एग्जीबिशन कमेटी मुजफ्फरनगर कार्यालय से टेन्डर फार्म मूल्य जमा कर प्राप्त किये जा सकते है। जिला एग्जिबिशन कमेटी प्रदर्शनी मैदान में दीपावली ट्रेड फेयर मेले के ठेके के लिए 30 लाख रुपए मात्र जमानत धनराशि के रूप में ली जाएगी।

उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षों से शहर के नुमाइश मैदान में दीपावली मेले का आयोजन किया जा रहा है। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली में लेकर आयोजन के लिए ठेका लेने के लिए मुजफ्फरनगर प्रशासन द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top