आम के बाग में चल रहा मौत का सामान बनाने का कारखाना बरामद

मुजफ्फरनगर। थाना शहर कोतवाली पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए आम के बाग में चलाए जा रहे मौत का सामान बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ कर दिया है। कारखाने के भीतर की गई छापामार कार्यवाही में अत्याधुनिक हथियारों के साथ देसी तमंचे और उन्हें बनाने के उपकरण तथा कच्चा माल भी भारी मात्रा में बरामद हुआ है। मौत का सामान बनाने का कारखाना आने वाले विधानसभा चुनाव में अवैध शस्त्र खपाने की नियत से बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा था।
बुधवार को पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया है कि शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा को कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरनगर-सहारनपुर मार्ग पर गांव मलीरा में स्थित जस्सी होटल के पास आम के बाग में तमंचे बनाने का कारखाना संचालित किए जाने की जानकारी हाथ लगी। शहर कोतवाल ने मुखबिर की सूचना की सत्यता जानने के लिए एक टीम गठित की और गोपनीय तरीके से बताए गए आम के बाग की घेराबंदी कर ली। आम के बाग के भीतर बनाई गई तमंचे बनाने के फैक्ट्री में अवैध शस्त्र बना रहे थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला मल्लूपुरा निवासी इरफान सैफी पुत्र बंदा हसन सैफी उर्फ अल्लाह बंदा तथा शहर कोतवाली क्षेत्र के योगेंद्रपुरी रहमत नगर निवासी जाहिद पुत्र सददीक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को कारखाने के भीतर 32 बोर के चार पिस्टल, .22 का एक पिस्टल, 32 बोर का एक माउजर, 312 बोर के दो तमंचे, 32 बोर का एक तमंचा, 315 बोर के तीन तमंचे, पिस्टल की छोटी एवं बड़ी स्प्रिंग, 32 बोर की एक नाल, 315 बोर की एक नाल, .22 बोर की एक नाल तथा पिस्टल की बॉडी बनाने के फर्मे एवं कारतूस तथा पिस्टल व तमंचे बनाने के अन्य औजार एवं उपकरण आदि सामान बरामद हुआ। एसपी सिटी ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों के आपराधिक इतिहास की पुलिस द्वारा अभी समूची जानकारी इकट्ठा की जा रही है। एसपी सिटी ने अवैध तमंचा एवं पिस्टल बनाने की फैक्ट्री बरामद कर दो बदमाशों को गिरफ्तार करने वाले शहर कोतवाल एवं उनकी टीम की पीठ थपथपाते हुए प्रशंसा कर उनका हौसला बढ़ाया है।