रसोई गैस सिलेंडर में हुआ विस्फोट-सामान हुआ तहत नहस

रसोई गैस सिलेंडर में हुआ विस्फोट-सामान हुआ तहत नहस

प्रयागराज। मकान के भीतर रखें रसोई गैस सिलेंडर में अचानक से आग लग गई। धू-धू करके जल रहा गैस का सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। इस पर आसपास के लोगों के दिल सहम गए। यह ईश्वर का चमत्कार ही रहा कि सिलेंडर फटने के बावजूद पूरा परिवार सकुशल बाल-बाल बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम के साथ किसी तरह से आग पर काबू पाया। लेकिन उस समय तक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।




संगम नगरी प्रयागराज के मीरापुर मोहल्ले में संगम शर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार की दोपहर उनके मकान के रसोई घर में रखे घरेलू गैस सिलेंडर में अचानक किन्ही कारणों से आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे रसोईघर के अलावा कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। सिलेंडर में लगी आग को जब तक परिवार के लोग बुझाने का प्रयास करते उससे पहले ही धू-धू करते हुए जल रहा गैस का सिलेंडर फट गया। तेज धमाके के साथ मकान की दीवारें भी दरक गई और कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। धमाके की आवाज को सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। भाग दौड़कर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस व फायर कर्मियों को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने के थोड़ी देर बाद ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और फायर कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह से मकान में लगी आग पर काबू पाया। लेकिन उस समय तक घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। गृह स्वामी के मुताबिक आग लगने की इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top