आतिशबाजी के जखीरे में लगी आग से विस्फोट-पूरा मकान हवा में उडा, तीन मरे
पीलीभीत। घनी आबादी के बीच बने मकान में रखे गए आतिशबाजी के जखीरे में अचानक से आग लग जाने के बाद जोरदार विस्फोट हो गया।भारी धमाके के साथ मकान की दूसरी मंजिल भरभराकर ताश के पत्तों की तरह हवा में उड़ गई। इस हादसे में आतिशबाजी कारोबारी की तीन बेटियों की मौत हो गई है। जिससे चौतरफा कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने तीनों के शव कब्जे मेेेें लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिये है।
पीलीभीत जनपद के जहानाबाद कस्बे में जोशी टोला में रहने वाले आतिशबाजी कारोबारी अजीम बेग ने घनी आबादी के बीच बने मकान में आतिशबाजी का जखीरा इकट्ठा कर रखा था। अचानक आग लग जाने की वजह से आतिशबाजी के इस जखीरे में इतना जोरदार विस्फोट हुआ कि कारोबारी की 19 वर्षीय बेटी निशा तथा 15 वर्षीय सानिया नीचे से हुए धमाके के साथ छत के ऊपर जाकर गिरी। मकान की ऊपरी मंजिल आतिशबाजी में हुए धमाके की चपेट में आकर उड़ गई है। हालात कुछ ऐसे बने कि आसपास के मकानों की छतों पर आतिशबाजी के मकान का मलबा जाकर गिरा। जोरदार धमाके से अगल-बगल के मकान भी भूकंप की तरह पूरी तरह से हिल गए।
मकान के भीतर धमाका होने और उसके उड़ जाने से मौके पर भगदड़ और चीख पुकार मच गई। तकरीबन आधे घंटे से भी अधिक समय तक थोड़ी-थोड़ी देर पर मकान में पटाखे फटने के धमाके होते रहे। जिससे लोगों के बीच दहशत बनी रही। लेकिन कुछ लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर राहत एवं बचाव के काम में जुट गए। मामले की सूचना पर पुलिस भी आनन-फानन के बीच मौके पर पहुंच गई। आग की लपटों के बीच थाना पुलिस ने गांव वालों के सहयोग से रेस्क्यू शुरू किया।
दो किशोरियों जो छत पर जाकर गिरी थी उन्हें रेस्क्यू कर जिला अस्पताल भिजवाया गया। तीसरी लड़की 18 वर्षीय नगमा को मलबे के ढेर से निकालने में तकरीबन 2 घंटे लग गए। उसे भी जिला अस्पताल भेजा गया। हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने तीनों किशोरियों को बरेली के लिए रेफर कर दिया।
जिलाधिकारी पुलकित खरे तथा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी एवं एएसपी डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी, एसडीएम योगेश कुमार गौड़ अपने साथ फॉरेंसिक टीम को लेकर मौके पर पहुंचे।
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि इलाज के लिए बरेली ले जाई गई तीनों किशोरियों की मौत हो गई है।