बताई शुद्ध जल की अहमियत-किया संरक्षण का आहवान

बताई शुद्ध जल की अहमियत-किया संरक्षण का आहवान

गाजियाबाद। ग्राम पंचायत भोजपुर ब्लॉक भोजपुर, जनपद गाज़ियाबाद में जल जीवन मिशन परियोजना के अंतर्गत राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन और जल निगम गाज़ियाबाद के निर्देशन व तत्वावधान मेंआईएसए ग्रामीण विकास ट्रस्ट नोएडा द्वारा ग्रामीण पेयजल योजना जलकल परिसर में हर घर जल उत्सव कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

हर घर जल उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहायक अभियंता रामदत्त एवं अन्य जल निगम अधिकारीगण, सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) अमित कुमार, आनंद, डीपीएमयू टीम, ग्राम प्रधान शाहिद चौधरी और अन्य गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए। ग्रामीणों ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

गांव की एफटीके यूजर महिलाओं एवं अन्य महिलाओं ने शुद्ध जल की अहमियत और इसके संरक्षण के बारे में बताया तथा जल जीवन मिशन योजना के उद्देश्य को समझाते हुए जागरूक किया और पानी के सदुपयोग के लिए सभी ग्रामीणों को जल शपथ दिलाई।

अंत में ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह के समापन संबोधन के साथ ही कार्यक्रम का सफलता पूर्वक समापन किया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top