महंगी गैस सस्ती जान-सिलेंडर की जिद पर अड़ी पत्नी की हत्या
गाजीपुर। गैस सिलेंडर के दिनों दिन बढ़ रहे दाम एक ग्रहणी की मौत का कारण बन गए। गैस सिलेंडर भरवाने में विफल पति ने लकड़ी जलाकर चूल्हे पर खाना बनाने से इंकार करने वाली पत्नी को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्या करके फरार हुए पति की तलाश कर रही है।
शनिवार को करंडा थाना क्षेत्र के गांव चौड़ीपुर निवासी छोटेलाल गैस सिलेंडर खत्म हो जाने के बाद घर में चूल्हे पर खाना बनाने के लिए लकड़ी काटने गया था। वह घर के बाहर जिस समय लकड़ियां काट रहा था, तभी उसकी पत्नी भगवंती अपनी छोटी बेटी को साथ लेकर वहां पर पहुंच गई। उसने पति से कहा कि वह लकड़ियां जलाकर चूल्हे पर खाना नहीं बनाएगी। बल्कि गैस के चूल्हे पर खाना बनाएगी। पति ने गैस महंगी होने की दुहाई देते हुए पत्नी को चूल्हे पर ही खाना बनाने की सलाह दी। मगर भगवंती गैस पर ही खाना बनाने की जिद पर अड़ी रही। इसी दौरान जब दोनों में विवाद होता रहा तो गुस्से में आकर छोटेलाल ने हाथ में मौजूद लकडी काटने की कुल्हाड़ी से उसके ऊपर हमला बोल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद आरोपी पति छोटेलाल मौके से भाग गया। भगवंती की चीख-पुकार को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे उठाकर हॉस्पिटल में ले गए। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे नंदगंज के लिए रेफर कर दिया। जहां डाक्टरों ने जांच पड़ताल कर भगवंती को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब हत्यारोपी छोटेलाल की तलाश कर रही है।