आबकारी टीम ने घंटों तक छानी सड़कों की खाक- फिर भी लौटी खाली हाथ
हापुड़। आबकारी विभाग की टीम ने छिजारची टोल प्लाजा पर घंटो तक अवैध शराब की बरामदगी के लिए चेकिंग अभियान चलाया। लेकिन घंटों की खाक छानने के बाद भी आबकारी विभाग की टीम के हाथ अवैध शराब नहीं लग सकी। जिसके चलते टीम को निराश होकर खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा।
बुधवार को शासन की मंशा के अनुरूप आबकारी आयुक्त एवं मंडल आयुक्त मेरठ के प्रवर्तन अभियान के आदेश के क्रम में आबकारी विभाग की टीम द्वारा जिला अधिकारी मेधा रूपम एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में छिजारसी टोल प्लाजा पर चेकिंग अभियान चलाया गया। जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में आबकारी निरीक्षक आशुतोष दुबे अपने स्टाफ, यात्री कर अधिकारी मनोज कुमार तथा जीएसटी के प्रदीप पुंडीर को साथ लेकर छिजारसी टोल प्लाजा पर पहुंचे और वहां पर अवैध शराब की बरामदगी के लिए चेकिंग अभियान चलाया।
आबकारी विभाग के साथ अन्य विभाग के अधिकारियों ने टोल प्लाजा पर घंटों तक आते जाते वाहनों को रोककर उनकी जांच पड़ताल की। लेकिन घंटों की छानबीन के बावजूद पुलिस को अवैध रूप से लाई जाने वाली शराब बरामद नहीं हो सकी और आबकारी विभाग के साथ अन्य विभागों के अधिकारियों को भी निराश होकर खाली हाथ वापिस लौटना पडा।
आबकारी निरीक्षक ने बताया है कि जनपद में अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए समय-समय पर आबकारी विभाग की टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जाता है और राजधानी दिल्ली से आने वाले वाहनों की सघनता के साथ जांच पड़ताल की जाती है।
उन्होंने बताया है कि जनपद में अवैध शराब की तस्करी रोकने एवं अवैध शराब की बिक्री सुनिश्चित करने के लिए आबकारी विभाग की इस तरह की कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।