आबकारी विभाग का अवैध शराब पर प्रहार-भारी मात्रा में शराब बरामद
गौतमबुद्ध नगर। अपर मुख्य सचिव आबकारी एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशों पर जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्ध नगर के पर्यवेक्षण में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आबकारी निरीक्षक ने सूरजपुर क्षेत्र के अनेक स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है।
अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी और आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश की ओर से जारी किए गए आदेशों एवं जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्ध नगर के पर्यवेक्षण में आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह और प्रमोद सोनकर ने अपनी टीमों के साथ थाना सूरजपुर क्षेत्र में अनेक स्थानों पर छापामार कार्रवाई की और दबिश देकर मेट्रो स्टेशन के पास से अवैध शराब की बिक्री कर रहे नरेश पुत्र उदयपुर निवासी गढ़ी शाहदरा थाना सूरजपुर को 45 पव्वे क्रेजी रोमियो अरुणाचल मार्का शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
उधर थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत कासमपुरा गढ़ चुंगी फाटक चेतनपुरा एवं भीम नगर में दी गई दबिश के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने कासमपुरा में पुष्पा के मकान से देशी शराब के 50 पव्वे बरामद कर आरोपी महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशों के अनुक्रम में जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक अरुण कुमार ने अपनी और पुलिस की संयुक्त टीम के साथ कार्यवाही करते हुए राजनगर एक्सटेंशन फ्लाईओवर के पास से साजिद पुत्र आबिद निवासी डासना तथा अकबर पुत्र बाबू निवासी मुरादनगर को एक टेंपो में 4 पेटी व्हिस्की और 48 कैन बियर की ले जाते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ थाना नंदग्राम में मुकदमा दर्ज कर दबोचे गये शराब माफियाओं को जेल भेज दिया गया है।
इसके अलावा आबकारी निरीक्षक नीलम मिश्रा ने अपनी और ट्रॉनिका सिटी पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से खानपुर मोड़ रामपुर रोड रामपार्क में बिजली घर के पीछे दबिश देते हुए रामगोपाल पुत्र पहलाद यादव निवासी जैन कॉलोनी थाना ट्रॉनिका सिटी गाजियाबाद को अवैध रूप से 73 पव्वे अवैध शराब देशी मार्का संतरा के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना ट्रॉनिका सिटी में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। इसके अतिरिक्त गोरखपुर में आबकारी विभाग की ओर से चलाए जा रहे परिवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी निरीक्षक अरविंद मिश्रा एवं राकेश कुमार त्रिपाठी तथा अरविंद सिंह ने संयुक्त रूप से विभिन्न स्थानों पर दबिश देते हुए राजघाट अंतर्गत चकरा अव्वल एवं थाना रामगढ़ ताल अंतर्गत फुलवरिया एवं जंगल अयोध्या प्रसाद एवं थाना खजनी अंतर्गत सीबीएस मार्का ईट भट्टा में दबिश देते हुए तकरीबन 130 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।