आबकारी विभाग ने अवैध शराब की तलाश में खंगाली ट्रेन-ली यात्रियो की तलाशी

आबकारी विभाग ने अवैध शराब की तलाश में खंगाली ट्रेन-ली यात्रियो की तलाशी

हापुड़। जनपद का आबकारी विभाग अब अवैध शराब की तलाश में रेलवे स्टेशन से होता हुआ रेलगाड़ियों के भीतर तक पहुंच गया है। दिल्ली- बुलंदशहर पैसेंजर ट्रेन से उतरे यात्रियों की आबकारी कर्मियों ने अवैध शराब की तलाश में तलाशी ली। मगर आबकारी विभाग के कर्मचारियों को खाली हाथ वापस लौटने को मजबूर होना पड़ा। बाद में आबकारी इंस्पेक्टर ने शराब की दुकानों के ठेकेदारों एवं विक्रेताओं को नियमानुसार दुकानों का संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

दरअसल जनपद का आबकारी विभाग शासन की मंशा के अनुरूप आबकारी आयुक्त एवं मंडल आयुक्त मेरठ के प्रवर्तन अभियान आदेश के क्रम में अवैध शराब की बरामदगी के लिए भाग दौड़ कर रहा है। जिलाधिकारी मेधा रूपम एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में आबकारी निरीक्षक गढ़मुक्तेश्वर गोपाल जी श्रीवास्तव ने अपने स्टाफ के साथ अवैध शराब की तलाश में पिलखुवा रेलवे स्टेशन पहुंचकर दिल्ली से उत्तर प्रदेश में अवैध शराब की तस्करी रोकने को दिल्ली-बुलंदशहर पैसेंजर में यात्रा कर रहे संदिग्ध यात्रियों की सघन तलाशी ली। हमेशा की तरह तलाशी के दौरान आबकारी विभाग की टीम रेलगाड़ी के भीतर और संदिग्ध यात्रियो के पास से अवैध मादक पदार्थ बरामद नहीं हुआ।


आबकारी निरीक्षक का कहना है कि भविष्य में तस्करी के माध्यम से जनपद मे आने वाली शराब की तलाश मे रेलगाड़ी आदि की तलाशी ली जाती रहेगी। बाद में आबकारी इंस्पेक्टर ने जनपद की मदिरा की दुकानों के अनुज्ञापियो एवं विक्रेताओं को दुकानों का संचालन नियमानुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा है कि जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री की रोकथाम तथा वैध मदिरा की बिक्री में बढ़ोतरी के प्रयास जारी रहेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top