आबकारी विभाग ने अभियान चलाकर किया जागरूक
हापुड। आबकारी विभाग की ओर ज्येष्ठ गंगा दशहरे के मौके पर अभियान चलाकर आम जनमानस को अवैध शराब के सेवन से होने वाली स्वास्थ्य व जनहानि को लेकर जागरूक किया गया।
बृहस्पतिवार को शासन की मंशा के अनुरूप आबकारी आयुक्त एवं मंडलायुक्त मेरठ के प्रवर्तन अभियान आदेश के क्रम में जिलाधिकारी हापुड़ मेधा रूपम एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में तथा जिला आबकारी अधिकारी हापुड़ कुशल पर्यवेक्षण में गोपालजी श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 व गढ़मुक्तेश्वर आबकारी स्टाफ द्वारा दिनांक 08/06/2022 को ज्येष्ठ गंगा दशहरा स्नान व मेले के दृष्टिगत ब्रजघाट क्षेत्र के आसपास की मदिरा दुकानों का गहन निरीक्षण किया गया। साथ ही आबकारी टीम द्वारा ब्रजघाट ड्राई एरिया क्षेत्र में अवैध व नकली शराब विक्री की रोकथाम व नुकसान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया।
जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं विक्री की रोकथाम तथा वैध मदिरा की विक्री में वृद्धि की कार्यवाही जारी है।