पूर्व सैनिकों ने लददाख में शहीद हुए सैनिकों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

पूर्व सैनिकों ने लददाख में शहीद हुए सैनिकों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

हापुड। राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला इकाई हापुड़ के तत्वाधान में वरिष्ठ जिला संयोजक हरिराज सिंह के नेतृत्व में नगर स्थित शहीद स्तंभ पर लद्दाक में शहीद हुए शहीदों को 2 मिनट का मौन धारण कर शहीद स्तंभ के समक्ष पुष्प अर्पित कर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। हादसे में घायल जवानो के लिए ईश्वर से शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

शनिवार को राष्ट्रीय सैनिक संस्था की शोकसभा में बताया गया कि लद्दाख में सेना की एक बस बड़े हादसे की शिकार हो गई। जिसमें बस के अनियंत्रित होर श्योक नदी में गिर जाने से 7 जवान शहीद हो गये। जबकि कई जवान घायल भी बताए जा रहे हैं। 26 जवानों को लेकर जा रही सेना की बस अचानक नदी में गिर गई.

हादसा थोइस से लगभग 25 किमी दूर हुआ है. जहां सेना की बस श्योक नदी में करीब 50-60 फीट गहराई में गिर गई. जिसमें सेना के कुछ जवान घायल हो गए जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने बताया कि लद्दाख में शहीद हुए है, उनमें सूबेदार शिंदे विजय राव सरजेराव, नायब सब गुरुदयाल साहू, एमडी सैजल टी, नायक संदीप पाल, जादव प्रशांत शिवाजी और रामानुज कुमार शामिल हैं।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश प्रजापति, प्रशासनिक सदस्य निखिल त्यागी, हर्ष त्यागी (गोलू) व निशांत पाल मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top