पूर्व सांसद रिजवान जहीर की कोठी जमीन एवं बैंक खाते कुर्क

पूर्व सांसद रिजवान जहीर की कोठी जमीन एवं बैंक खाते कुर्क

बलरामपुर। हत्या की साजिश तथा गैंगस्टर के तहत पहले से ही जेल में बंद चल रहे पूर्व सांसद रिजवान जहीर की मुश्किलों में अचानक से इजाफा हो गया है। प्रशासन द्वारा गैंगस्टर के अंतर्गत उनकी कोठी, जमीन एवं 3 बैंक खातों को जब्त कर लिया गया है। कुर्क की गई संपत्ति की कीमत तकरीबन 4 करोड रुपए बताई जा रही है। पूर्व सांसद की संपत्ति जब किए जाने से उल जुलूल तरीकों से अपराध करते हुए धन संपत्ति अर्जित करने वालों में हड़कंप मच गया है।

बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन की ओर से जनपद के तुलसीपुर नगर में मुनादी कराकर हत्या की साजिश तथा गैंगस्टर के तहत पहले से ही जेल में बंद चल रहे पूर्व सांसद रिजवान जहीर की कोठी, जमीन एवं तीन बैंक खातों को प्रशासन द्वारा जब्त कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि तुलसीपुर नगर के पूर्व चेयरमैन फिरोज अहमद पप्पू की हत्या की साजिश किए जाने के मामले में पूर्व सांसद रिजवान जहीर, उनकी बेटी जेबा रिजवान तथा दामाद रमीज मौजूदा समय में जेल में बंद चल रहे हैं। प्रशासन की ओर से सभी के खिलाफ बीते दिनों गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी।

इसी के अंतर्गत जिलाधिकारी श्रुति के आदेश पर आज बृहस्पतिवार को तुलसीपुर के एसडीएम मंगलेश दूबे ने सीओ प्रभात कुमार एवं भारी पुलिस बल के साथ पूर्व सांसद की शीतलापुर गांव स्थित कोठी पर पहुंचकर कुर्की की कार्रवाई की है।

Next Story
epmty
epmty
Top