मुजफ्फरनगर में जुमे की नमाज सकुशल संपन्न होने से सभी ने ली राहत की सांस

मुजफ्फरनगर में जुमे की नमाज सकुशल संपन्न होने से सभी ने ली राहत की सांस

मुजफ्फरनगर। कानपुर में पिछले हफ्ते हुई बवाल की घटना के बाद आज शुक्रवार को पुलिस की ओर से रखी गई पैनी नजर और धर्मगुरुओं की ओर से की गई अपील के चलते शहर की तकरीबन सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज शांति के साथ संपन्न हो गई हैं। नमाज में शामिल होने के लिए आए नमाजी नमाज अदा करने के बाद शांतिपूर्ण ढंग से अपने घर या दुकान की तरफ चले गए। जुमे की नमाज के सकुशल संपन्न हो जाने से पुलिस और प्रशासन के साथ आम जनमानस ने भी राहत की सांस ली है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पिछले जुम्मे को हुए बवाल के बाद अलर्ट मोड पर आये पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी तथा धर्म गुरुओं की ओर से आज किसी भी तरह के बंद के आह्वान के इनकार के बाद शुक्रवार को होने वाली नमाज पर जिले भर के सभी समुदाय के लोगों की निगाहें लगी हुई थी। जिसके चलते शुक्रवार की सवेरे से ही शहर और जनपद भर के मस्जिदों के इर्द-गिर्द और अन्य स्थानों पर पुलिस फोर्स की ओर से अपना डेरा डाल लिया गया था।


उधर बीते दिन से ही सक्रिय हुए धर्मगुरु शुक्रवार को किसी भी तरह के बंद के आह्वान से इनकार करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों से नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए सक्रिय हो गए थे। शुक्रवार को इसका असर भी उस समय दिखाई दिया जब शहर की सभी मस्जिदों में एक-एक कर शांतिपूर्ण ढंग से जुमे की नमाज अदा हो गई। मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा करने के बाद वहां पर पहुंचे नमाजी आराम के साथ अपने घर या दुकान की तरफ कूच कर गए।

जुमे की नमाज के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जाने से पुलिस और प्रशासन के साथ समाज के अन्य वर्ग के लोगों ने भी राहत की सांस ली है। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ सवेरे से ही जुमे की नमाज को लेकर सक्रिय होते हुए इसे सकुशल संपन्न कराने के प्रयासों में जुट गए थे। जिसके चलते पुलिस और प्रशासन के दोनों आला अधिकारियों द्वारा अपने अधीनस्थों से पल-पल की अपडेट ली जा रही थी।

Next Story
epmty
epmty
Top