अफसरों से पूछकर भरा था फिर भी MLC प्रत्याशी का पर्चा खारिज

अफसरों से पूछकर भरा था फिर भी MLC प्रत्याशी का पर्चा खारिज

मेरठ। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के लिए हो रहे चुनाव में मेरठ-गाजियाबाद सीट से अपना नामांकन दाखिल करने वाली महिला जांच के दौरान अपना पर्चा खारिज कर दिए जाने के बाद खूब फूट फूटकर रोई और कहा कि उन्होंने अफसरों से पूछ पूछकर अपना नामांकन भरा था, फिर भी उसे खारिज कर दिया गया है।

मंगलवार को मेरठ कलेक्ट्रेट परिसर में विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के पर्चो की जांच का काम किया गया। इस दौरान मेरठ-गाजियाबाद सीट से अपना नामांकन करने वाली धौलाना निवासी दलित महिला पूनम सिंह का पर्चा रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा यह कहते हुए खारिज कर दिया गया कि पर्चे में गलत सूचनाएं भरी गई है। इस बात को सुनते ही पूनम जोर जोर से रोने लगी और कहा कि मैंने पता नहीं किस तरह से अपना नामांकन दाखिल किया है, यह मैं ही जानती हूं। घर पर अपने दोनों बच्चों को अकेला छोड़कर मैं यहां नामांकन कराने आई, लेकिन प्रशासन को मेरी जरा भी परवाह नहीं है।

महिला ने रोते हुए बताया कि वह दलित समाज होने के साथ-साथ एक महिला है। इसीलिए मेरे साथ यह अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं का सम्मान किया जाना चाहिए लेकिन अफसरों के हाथों महिलाओं के साथ हर जगह ऐसा ही दुर्व्यवहार होता है।

Next Story
epmty
epmty
Top