माफिया की बोर्ड परीक्षा में सेंध-पेपरलीक होने से अंग्रेजी की परीक्षा रद्द

माफिया की बोर्ड परीक्षा में सेंध-पेपरलीक होने से अंग्रेजी की परीक्षा रद्द

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश टीईटी की परीक्षा में सेंधमारी करते हुए पेपर लीक कराने वाले एजुकेशन माफिया अब माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं में भी सेंधमारी करने में कामयाब हो गए हैं। अंग्रेजी का पेपर लीक हो जाने की वजह से उत्तर प्रदेश के 24 जनपदों में इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा रद्द कर दी गई है।

बुधवार को उत्तर प्रदेश में चल रही माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं के अंतर्गत द्वितीय पारी में इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा का पेपर था। लेकिन परीक्षा आरंभ होने के थोड़ी देर बाद ही पता चला कि अंग्रेजी विषय का पेपर पहले ही लीक हो चुका है। पेपर लीक होने की जानकारी मिलते ही माध्यमिक शिक्षा परिषद में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया। जिसके चलते सरकार की कार्यवाही की मार से बचने को माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति एवं शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडे की ओर से तुरंत उत्तर प्रदेश के 24 जनपदों बलिया, एटा, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, आगरा, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, अंबेडकर नगर एवं गोरखपुर जनपदों के सभी परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा को रद्द किए जाने का ऐलान किया गया।

उल्लेखनीय है कि योगी आदित्यनाथ सरकार के पहले कार्यकाल में भी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। जिसके चलते प्रदेशभर में जमकर हंगामा हुआ था। पेपर लीक करने के मामले में हरकत में आई एसआईटी ने ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही करते हुए और कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। लेकिन समय बीतने के बाद पेपर लीक मामला ठंडा पड़ गया। अब माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा की अंग्रेजी विषय का पेपर लीक हो जाने से पता चल रहा है कि शिक्षा माफिया किस कदर सिस्टम के भीतर तक अपनी पैठ बनाए हुए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top