ऊर्जा विभाग निभाएगा "आत्मनिर्भर भारत अभियान" में सक्रिय भूमिका : श्रीकान्त शर्मा
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री और बरेली जिले के प्रभारी मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर उपलब्धियों के बारे में बरेली के पत्रकार बंधुओं से प्रेसवार्ता की।
ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीब को केंद्र में रखकर उसे सबल बनाने के लिए पैकेज दिया। गांव, गरीब, किसान, युवा सबके लिए काम किया। आपदा के समय में भी सरकार ने हर वर्ग की बिना भेदभाव मदद की। आत्मनिर्भर भारत अभियान के जरिये सरकार गांवों को आर्थिक व सामाजिक दृष्टि से संबल दे रही है। उत्तर प्रदेश का ऊर्जा विभाग भी इस अभियान में जुड़ेगा और पीएम की मंशा के अनुरूप हम गांवों को वीआईपी बनाएंगे। हम ऐसे गांवों को 24 घंटे बिजली देने जा रहे हैं जहां लाइन लॉस 15% से कम होगा।
हम प्रदेश के सभी गांवों के प्रधानों से संपर्क कर रहे हैं, प्रबुद्ध लोगों, युवाओं व सामाजिक, व्यापारिक संगठनों से भी अपील कर रहे हैं कि वह गांवों को आत्मनिर्भर बनाने के अभियान से लोगों को जोड़ें, प्रतिस्पर्धा का हिस्सा बनाएं और सबको निर्बाध विद्युत आपूर्ति के मुख्यमंत्री जी के संकल्प को चरितार्थ करें। इसके लिये आप सभी को, लोगों को समय पर बिल जमा करने के लिए प्रोत्साहित व बिजली चोरी पर हतोत्साहित कर अंकुश लगाना है। हम ऐसे गांवों के ट्रांसफार्मरों की क्षमता भी 40% ज्यादा रखेंगे और जर्जर तार भी प्राथमिकता पर बदलेंगे।
ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष ही पार्टी की स्थापना के उद्देश्यों व वैचारिक मुद्दों पर तेजी से काम किया। 70 साल की कश्मीर समस्या का समाधान 370 व 35A के खात्मे से किया, नागरिकता संशोधन कानून लाकर बांग्लादेश, पाकिस्तान व अफगानिस्तान की प्रताड़ना से विस्थापित धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का काम किया, पूर्वोत्तर की समस्याओं के समाधान के साथ ही ट्रिपल तलाक खत्म कर लाखों मुस्लिम बहनों को स्वाभिमान से जीने का हक देने का काम किया। राम मंदिर निर्माण के विषय को कानूनी ढंग से बिना किसी बाधा के समाप्त कराने और ट्रस्ट के जरिये निर्माण कार्य शुरू कराने की कार्रवाई भी शुरू की गई। आतंकवाद के विषय पर भी सरकार ने पूरी सख्ती दिखाई अब सीमा के प्रहरियों को दुश्मन की गोली का जवाब देने के लिए दिल्ली की ओर नहीं ताकना पड़ता। हम दुश्मन की सीमा में घुसकर उसके दुस्साहस का जवाब दे रहे हैं।
गरीब को कल्याणकारी पैकेज देकर उसके लिए छत, घर में गैस सिलेंडर देकर चूल्हे के धुएं से मुक्ति, घर का अंधेरा दूर करने के लिए रोशनी, बहन बेटियों के लिए शौचालय की व्यवस्था मोदी सरकार ने कराई है। जनधन खातों के जरिये सीधे सहायता गरीब के खाते तक पहुंचाई। किसानों को किसान सम्मान निधि भी सीधे खाते में पहुंचाई गई।
कोरोना महामारी के समय भी सरकार ने 22.5 करोड़ महिलाओं के जनधन खातों में 500 रुपये प्रतिमाह की सहायता दी है। सभी राज्यों को 3 महीने का एडवांस राशन मुहैया कराया, अब इसे 2 महीने तक और बढ़ा दिया गया है। जिससे पीड़ितों को मुफ्त राशन मिल सके। हम उन्हें भी राशन दे रहे हैं जिनके पास कार्ड नहीं हैं। भरण पोषण के लिए प्रवासियों और आर्थिक रूप से अक्षम लोगों को हजार रुपये प्रतिमाह की सहायता भी दी गई है। 20 लाख करोड़ का आत्मनिर्भर भारत पैकेज भी देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में मददगार साबित होगा। जिसमें गांव, गरीब, किसान, युवा, व्यापारी, उद्द्यमी सबकी चिंता की गई है।
इसके पश्चात वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मथुरा के होलीगेट व सदर मंडल के कार्यकर्ताओं से संवाद कर 1Year Of Modi2 की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।