खत्म किया झंझट-रविवार का लॉकडाउन भी हुआ समाप्त
लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले तकरीबन नगण्य होने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए रविवार को चल रही साप्ताहिक बंदी को भी खत्म कर दिया है। उत्तर प्रदेश को अब पूरी तरह से अनलॉक कर दिए जाने से रविवार को भी अब सारे बाजार, मॉल, उद्योग और कारखाने आदि खोले जा सकेंगे। जल्द ही इसके लिए सरकार की ओर से गाइडलाइन भी जारी कर दी जाएगी।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने टीम-9 की बैठक के दौरान बड़ा फैसला लेते हुए कोरोना के मामलों में कमी को देखकर अब रविवार को चल रही साप्ताहिक बंदी को भी खत्म कर दिया है। सरकार द्वारा की गई इस घोषणा के बाद अब एक तरह से उत्तर प्रदेश पूरी तरह से अनलॉक कर दिया गया है। साप्ताहिक बंदी खत्म हो जाने से रविवार को भी अब सारे बाजार, मॉल, उद्योग और कारखाने आदि खोले जा सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की रोकथाम के लिए बनाई गई टीम-9 की बैठक में यह फैसला लिया है। जल्द ही इसके लिए सरकार की ओर से गाइडलाइन भी जारी कर दी जाएगी। प्रदेश के 15 जनपदों को कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त घोषित कर दिया गया है, इनमें अलीगढ़, अमेठी, बदायूं, बस्ती, देवरिया, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कासगंज, महोबा, मिर्जापुर, संतकबीर नगर, श्रावस्ती और शामली शामिल है। इन जनपदों में अब कोई भी कोरोना मरीज नहीं है। इन जनपदों में औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहे हैं। टीम-9 की बैठक में शनिवार को केवल कोरोना की सैकिंड डोज लगाए जाने का निर्णय लिया गया है।