बिल जमा कराने को बिजली कर्मियों को करने पड़ रहे ऐसे ऐसे काम

देवरिया। बकाया बिजली बिलों को जमा कराने के लिए बिजली कर्मियों को अब जागरूकता रैली निकालनी पड़ रही है। शहर में रैली निकालकर बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बकायेदारों के दरवाजे पर पहुंचकर बिजली बिल जमा करने की बात कही।
शहर में बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जागरूकता रैली निकालते हुए बकायेदारों के घर पहुंचकर उनका दरवाजा खटखटाया और उनसे बकाया बिजली बिल जमा किए जाने की बात कही। शहर के सुभाष चौक से अधिशासी अभियंता राम सेवक राम की अगुवाई में एसडीओ नवदीप सिंह, जेई पुष्कर उपाध्याय और रोशन कुमार समेत अन्य बिजली कर्मचारी जागरूकता रैली में शामिल होते हुए सिविल लाइन रोड, जलकल रोड, न्यू कॉलोनी, कोतवाली रोड, रेलवे स्टेशन रोड तथा मालवीय रोड से गुजरकर बकायेदारों के घरों के दरवाजे पर पहुंचे और लोगों से बकाया बिजली बिल एकमुश्त समाधान योजना के तहत जमा कराने की अपील की।
इस दौरान 146 बकायादारों से तकरीबन साढे सात लाख रूपये के बिजली बिलों की वसूली भी बिजली कर्मियों द्वारा की गई।