बिजली विभाग की मॉर्निंग रेड-हत्थे चढ़ गए बिजली चोर-मचा हड़कंप
मुजफ्फरनगर। विद्युत विभाग की ओर से चलाए जा रहे छापामार अभियान ने लोगों की नींद बुरी तरह से हराम करके रख दी है। दिन निकलते ही विद्युत अधिकारियों की टीम द्वारा की गई छापामार कार्यवाही से चोरी की बिजली जलाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। गांव में टीम के आने की बात सुनते ही नींद से जागे लोग अपनी कटिया उतारने को दौड़ पड़े। टीम ने 7 लोगों को रंगे हाथ चोरी की बिजली जलाते दबोचकर सभी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया हैं।
जिला मुख्यालय पर विद्युत विभाग की टीम की ओर से चलाया जा रहा चेकिंग अभियान मंगलवार को भी लगातार दूसरे दिन जारी रहा। 66 केवी विद्युत उपकेंद्र सुजडू की टीम ने उपखंड अधिकारी महावीर चौक की टीम एवं विजिलेंस टीम के साथ संयुक्त रुप से शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजडू की खालसा पट्टी में बिजली चोरों के खिलाफ धर पकड़ अभियान चलाया, जिसमे रंगे हाथ बिजली की चोरी करते हुए पकडे गये सात लोगो के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 में मुकदमे दर्ज किए गए। यह अभियान शहर के अधीक्षण अभियंता ई० बी के मिश्र के निर्देशानुसार व अधिशासी अभियंता नगरीय ई० ए के वर्मा के द्वारा चिन्हित क्षेत्रों में चलाया गया।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को भी 66केवी उपकेंद्र सुजडू की टीम द्वारा मॉर्निंग रेड की गई थी। यानी चेकिंग अभियान में किसी भी समय छापे मारी की जाएगी। दो दिनों में चौदह लोगो पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज हो चुका है। इस अभियान के माध्यम से लोगो को ये संदेश देना है कि अब चेकिंग का कार्यक्रम नियमित रूप से जारी रहेगा, चेकिंग दिन में, रात में व किसी भी समय की जाएगी। इसमें लोगो से बिजली चोरी न करने की ओर बिजली को सही तरीके से इस्तेमाल करने की अपील की गई है। साथ ही यह संदेश भी है की बिजली चोरों को अब किसी भी कीमत पर बक्शा नही जायेगा।