बिजली विभाग के छापे से बिजली चोरों में हड़कंप-इतने घरों में मिली चोरी
शामली। विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने कैराना में छापामार अभियान चलाते हुए 25 घरों में चोरी की बिजली के इस्तेमाल को पकड़ा है। बिजली विभाग के छापामार अभियान के दौरान बकायेदारों की भी जमकर खबर ली गई, जिसके चलते 1 सैकड़ा से भी अधिक बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटकर उनके घरों में अंधेरा कर दिया गया है। इस दौरान 1400000 रुपए के बकाए की वसूली की गई है।
विद्युत उपखंड अधिकारी कैराना ओमप्रकाश बेदी की अगुवाई में गठित की गई छापामार टीम ने नगर के मोहल्ला अंसारियान एवं अफगानान में मॉर्निंग रेड अभियान के अंतर्गत अनेक घरों में बिजली चोरी के खिलाफ छापामार कार्रवाई की गई। बिजली विभाग की विजिलेंस टीम के आने की खबर सुनते ही चोरी की बिजली जलाने वालों में चौतरफा हडकंप मच गया। इस दौरान टीम ने विद्युत मीटर से पहले बिजली के केबिन में कट लगाकर 25 घरों में की जा रही बिजली की चोरी मामलों को पकड़ा। विजिलेंस टीम ने चोरी की बिजली जला रहे सभी लोगोेेेेें के घरों पर वीडियोग्राफी कराने के बाद उनके कनेक्शन काटकर केबिल अपने कब्जे में ले लिए।
इसके अलावा 5000 रूपये से ऊपर के तकरीबन 124 बकायेदारों के कनेक्शन भी इस अभियान के दौरान काटे गये। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर बकायेदारों से 14 लाख रुपए के बिलो की वसूली भी की गई।
उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश बेदी ने बताया है कि बिजली चोरों के साथ-साथ बकायेदारों के खिलाफ विद्युत अभियान का अभियान आगे भी चलता रहेगा। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा दी गई है।