बिल वसूलने में अग्रणी विद्युत विभाग बिजली देने में फिसड्डी-लाइट नदारद

बिल वसूलने में अग्रणी विद्युत विभाग बिजली देने में फिसड्डी-लाइट नदारद

खतौली। बिजली के भारी भरकम बिल भेजकर उन्हें वसूलने में अव्वल रहने वाला खतौली का विद्युत विभाग बिजली आपूर्ति के मामले में फिसड्डी साबित हो रहा है। बीते दिन आए आंधी-तूफान को 24 घंटे गुजर जाने के बाद भी बिजली विभाग लाईनों को दुरूस्त कर अभी तक भी शहर और क्षेत्रवासियों को बिजली देने में नाकाम रहा है।

बृहस्पतिवार को भी नगरवासी बिजली की किल्लत झेलने को मजबूर रहे। बुधवार को आए आंधी तूफान के बाद नगर और क्षेत्र में कुछ बिजली लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई थी। हालांकि शहर में वृक्ष इतने नहीं है कि जिनके गिरने से बिजली विभाग की लाइनें क्षतिग्रस्त हो जाएं, फिर भी देहात क्षेत्र से होकर गुजर रही बिजली की लाइनों को 24 घंटे बाद भी ठीक नहीं कराया जाना विद्युत विभाग की अकर्मण्यता की कहानी सरकार और उपभोक्ताओं के सामने खोलकर रख रहा है।

जिला मुख्यालय पर आए आंधी तूफान के बाद जहां तकरीबन सभी इलाकों में बीती रात ही बिजली की लाइनें दुरुस्त कर विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई थी।वही खतौली का विद्युत विभाग 24 घंटे व्यतीत होने के बावजूद शहर और क्षेत्रवासियों को बिजली आपूर्ति सुलभ नहीं करा पाया है।

गौरतलब बात यह है कि जिन इलाकों में विद्युत आपूर्ति सुचारू हुई है, वहां पर बिजली के आने और जाने का सिलसिला लगातार बना हुआ है जिससे उपभोक्ताओं के विद्युत उपकरण फुंकने का खतरा खड़ा हो रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top