मॉर्निंग वॉक पर निकले बिजली ठेकेदार का गोलियों से भूनकर मर्डर

आजमगढ़। स्वास्थ्य को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के दृष्टिगत सवेरे की सैर करने के लिए निकले बिजली ठेकेदार की बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है। दिनदहाड़े गोली चलने की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों से पहले की मर्डर की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी फरार हो चुके थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिजली ठेकेदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शुक्रवार को मूलरूप से जनपद आजमगढ़ के जीयनपुर थाना क्षेत्र के कैथोली के रहने वाले बिजली ठेकेदार जयप्रकाश श्रीवास्तव पटखौली में किराए पर लिए गए कमरे से निकलकर रोजाना की तरह सवेरे के समय टहलने के लिए निकले थे।जिस समय टहलते हुए ठेकेदार मऊ बॉर्डर के पास पहुंचे तो उसी समय मौके पर पहुंचे बदमाशों ने बिजली ठेकेदार जयप्रकाश श्रीवास्तव का पिस्तौल की गोलियों से भूनकर मर्डर कर दिया। दिन निकलते ही गोली चलने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे, लेकिन उस समय तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे।
स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम के साथ-साथ एसओजी टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ठेकेदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी ग्रामीण चिराग जैन का कहना है कि फोरेंसिक टीम द्वारा मौके से एविडेंस कलेक्ट किए गए हैं, जिसके आधार पर मामले की जांच की जाएगी।