बिजली बिल में छूट- सरकार ने दिया उम्मीदों को झटका

बिजली बिल में छूट- सरकार ने दिया उम्मीदों को झटका
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। वैश्विक महामारी के रूप में आई कोरोना वायरस की दूसरी लहर की जानलेवा परेशानियों को देखते हुए बिजली बिलों में छूट की उम्मीद लगा रहे प्रदेशवासियों को सरकार ने जोरदार झटका दे दिया है। बिजली बिलों में छूट देने के बजाय सरकार ने उपभोक्ताओं पर अहसान सा करते हुए इस साल बिजली के दामों में बढ़ोतरी ना किए जाने का ऐलान किया है। सरकार के इस ऐलान के बाद बिजली बिलों में छूट और माफी की उम्मीद लगा रहे प्रदेशवासियों के चेहरे लटक गए हैं।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से इस साल कोरोना वायरस के संक्रमण की महामारी को देखते हुए बिजली के दामों में बढ़ोतरी ना किए जाने की घोषणा की गई है। सरकार की ओर से कहा गया है कि उत्तर प्रदेश की जनता दूसरी लहर के रूप में आई कोरोना संक्रमण की महामारी से जूझ रही है। जिसके चलते लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने इस साल बिजली के दामों में बढ़ोतरी ना किए जाने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को शासन की ओर से की गई इस घोषणा के बाद अब यह पूरी तरह से निर्धारित हो गया है कि सरकार कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन की पाबंदियों की मार झेल रही प्रदेश की जनता को बिजली के बिलों में किसी भी तरह की छूट या माफी देने के मूड में नहीं है। उल्टे वह बिजली के दाम ना बढ़ाने की घोषणा कर लोगों पर एहसान करने का प्रयास कर रही है।

गौरतलब है कि पिछले काफी समय से बिजली उपभोक्ता लॉकडाउन की वजह से लगाई गई पाबंदियों के चलते काम धंधा बंद होने से बिजली के बिलों में सरकार की ओर से छूट दिए जाने की उम्मीद कर रहे थे। वैसे बिजली के बिलों में छूट की उम्मीद कोरोना संक्रमण की पिछले साल की पहली लहर के दौरान भी की गई थी। लेकिन सरकार ने इस और कोई ध्यान नहीं देते हुए बिजली के बिलों में छूट की उम्मीद पाले बैठे लोगों को बुरी तरह से निराश किया था।

Next Story
epmty
epmty
Top