सड़कों पर जल्द दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बस

सड़कों पर जल्द दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बस
  • whatsapp
  • Telegram

प्रयागराज। स्मार्ट सिटी बन रहे प्रयागराज की सड़कों पर अतिशीघ्र इलेक्ट्रिक बसें फर्राटा भरना शुरू कर देंगी।

प्रयागराज में 50 इलेक्ट्रिक बस चलाए जाने की योजना है हालांकि अभी 25 बसें चलेंगी जिसमें 14 पहुंच चुकी है जबकि शेष 11 बसों के इसी सप्ताह पहुंचने की संभावना है। त्याग, तपस्या और वैराग्य का प्रतीक माघ मेला (जनवरी-2022) में दूर-दराज से पहुंचने वाले श्रद्धालु भी पहली बार इलेक्ट्रिक बसों का लुत्फ उठा सकेंगे।

प्रयागराज रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक टी के एस बिसेन ने गुरूवार को बताया कि 25 बसों को दो रूट पर चलाया जाएगा। पहला रूट न्यू शांति पुरम से रेमण्ड (29 किलोमीटर) पर 12 और दूसरा त्रिवेणी पुरम से पुरामुफ्ती (31 किलोमीटर) होगा जिस पर 13 बसें चलेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयागराज कार्यक्रम से पहले शहर के यात्रियों को इसका लाभ मिल सकेगा।

क्षेत्रीय प्रबंधक टी के एस बिसेन ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन मील का पत्थर साबित होगा। सीसीटीवी कैमरा युक्त बसों पर लखनऊ में बने कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी। इन बसों को चार्जिंग के लिए नैनी में स्टेशन बनाया गया है।



  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top