चुनाव आयोग ने भेजे प्रेक्षक-जिला मुख्यालय पर करेंगे प्रवास-नंबर किया जारी

चुनाव आयोग ने भेजे प्रेक्षक-जिला मुख्यालय पर करेंगे प्रवास-नंबर किया जारी

मुजफ्फरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट चंद्र भूषण सिंह ने जनपद के सभी नागरिकों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रेक्षकगणों की नियुक्ति कर दी गई है।

शनिवार को जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जिले में भेज गये प्रेक्षकगणों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि चरथावल विधानसभा क्षेत्र से प्रेक्षक के रूप में विश्वजीत वी0 माने आई0ए0एस0 को नियुक्त किया गया है, इनका मोबाइल नंबर 9412710599 है। इसी प्रकार खतौली विधानसभा क्षेत्र से रविन्द्र रियांग आई0ए0एस0 को आयोग द्वारा प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9412710593 है तथा बुढाना विधानसभा क्षेत्र से प्रेक्षक अरिन्दम दकुआ आई0ए0एस0 को नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाइल नंबर 9412710590 है। इसी प्रकार मीरापुर विधानसभा से दिव्यज्योति दत्ता आई0ए0एस0 को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है जिनका मोबाइल नंबर 9412710594 है। इसी प्रकार पुरकाजी विधानसभा से एस0डी0 राव को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाइल नंबर 9412710595 है।

इसी प्रकार व्यय प्रेक्षक के रूप में आयोग द्वारा आरपी मीना को नियुक्त किया गया है जिनका मोबाइल नंबर 9412710592 है। इसी प्रकार प्रेक्षक अश्विन प्रसाद को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाइल नंबर 9412710588 है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के संबंध में यदि किसी प्रकार की कोई भी शिकायत या आपत्ति हो तो संबंधित प्रेक्षकगणों को जानकारी उपलब्ध कराई जा सकती है।



Next Story
epmty
epmty
Top