पोती एवं बेटे की शादी कराने के चक्कर में चली गई बुजुर्ग की जान
जोधपुर। आटा साटा की प्रथा से पोती की शादी कराने के बाद बेटे के ब्याह की कोशिशों में लगे बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। हत्या का आरोप उसके दो बेटों के ऊपर लगाया गया है। जिसके चलते पुलिस द्वारा दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जोधपुर के भोजासर में रहने वाले 65 वर्षीय पूनाराम के चार बेटों में से अभी तक तो कुंवारे हैं, जिनकी उम्र तकरीबन 20 और 23 साल है। दोनों बेटों की सगाई और रिश्ते को लेकर पूनाराम ने अपने बड़े बेटे तेजाराम एवं जेठाराम के साथ बातचीत की थी। उन्होंने आटा साटा प्रथा के तहत रिश्ता करने के लिए अपने बड़े बेटे पर दबाव डालते हुए कहा था कि वह अपनी बेटी का रिश्ता कर दें ताकि उसकी ससुराल से एक बेटे के लिए बहू लाई जा सके। पिता के दबाव के बीच बेटे की ओर से अपनी बेटी का आटा साटा के तहत रिश्ता करने से इनकार कर दिया गया था। इसी वजह से परिवार के बीच कुछ दिनों से तनातनी चल रही थी। कुछ दिनों पहले भी दोनों के बीच हुए विवाद को ग्रामीणों की ओर से बैठकर सुलझाया गया था। भोजासर थाना प्रभारी हनुमाना राम विश्नोई ने बताया है कि पूनाराम की बेटी मूली देवी जाट की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई है, जिसमें बताया गया है कि 11 दिसंबर की शाम 4.00 बजे उनके पति कानाराम के पास भाई तेजाराम का फोन आया और बोला कि पिताजी के साथ झगड़ा हो गया है। तुम दोनों जल्दी गांव में आ जाओ। इसके बाद वह अपने पति के साथ गांव में पहुंची, जहां उसके पिता कमरे में फांसी के फंदे पर लटके हुए थे। सोमवार की देर शाम दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि ग्रामीणों से पता चला है कि दोपहर बाद पूनाराम के साथ बेटे तेजाराम एवं जेठाराम तथा उनकी बहू राजू देवी एवं सुशीला समेत कई लोगों द्वारा मारपीट की गई थी। हमने जाकर बीच-बचाव किया। उस दौरान वह अचेत हो गए। इसके बाद आरोपियों ने पूनाराम को घर में ले जाकर फांसी के फंदे पर लटका दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।