बस की टक्कर से बुजुर्ग की मौत- गुस्साई भीड़ ने बस का किया यह हाल
बरेली। बाइक पर चलकर अपनी मंजिल की तरफ जा रहे बुजुर्ग को सड़क पर फर्राटा भर्ती हुई आ रही तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से गुस्साए लोगों ने इकट्ठा होकर तोड़फोड़ करते हुए बस को आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुलवाया और फायर कर्मियों ने पानी डालकर आग को काबू में किया। पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मंगलवार को एक बुजुर्ग बाइक पर सवार होकर शीशगढ़ बहेड़ी की तरफ अपनी मंजिल पर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से सड़क पर फर्राटा भरती हुई आ रही एक तेज रफ्तार बस ने बुजुर्ग की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर जा गिरा और बस की चपेट में आए बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को देखकर आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े और बुजुर्ग को उठाकर अस्पताल भिजवाने लगे, लेकिन बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। इस घटना से गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी और बाद में उसे आग के हवाले कर दिया। धंू-धूं करके बस जलने लगी और उसका धुंआ आसमान में छा गया। इसी बीच किसी व्यक्ति ने इस हादसे की जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जलती बस की आग बुझाने को फायर ब्रिगेड को सूचना देते हुए मौके पर बुलाया। आग बुझाने की गाड़ी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे फायर कर्मियों ने पानी बरसाते हुए बस में लगी आग को बुझाया। लेकिन उस समय तक बस तकरीबन पूरी तरह से जल चुकी थी। पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक की शिनाख्त कराने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।