बुजुर्ग की कोरोना से मौत-कई दिन से तबीयत चल रही थी खराब
बलिया। कोविड-19 के संक्रमण की प्रदेश भर में भले ही रफ्तार थम गई है, लेकिन पिछले कई दिनों से कोरोना के संक्रमण से जूझ रहे मरीज की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग बुरी तरह से परेशान हो उठा है। अफसरों की ओर से अब लोगों से सावधानी बरतते हुए कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील की गई है।
बलिया जनपद के कस्बा रसड़ा के रहने वाले 65 वर्षीय वृद्ध की कुछ दिनों पहले तबीयत खराब हो गई थी। जिसके चलते परिवार के लोगों द्वारा बुजुर्ग का आसपास के चिकित्सकों के अलावा अस्पतालों में इलाज कराया गया। लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। परिवार के लोग बुजुर्गों को इलाज के लिए आजमगढ़ स्थित पीजीआई ले गए। वहां पर हुई जांच में बुजुर्ग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। कई दिनों तक चले इलाज के बाद भी बुजुर्ग की हालत में कोई सुधार नहीं होने पर डाक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। लेकिन परिजन हायर सेंटर ले जाने के बजाय बुजुर्ग को लेकर घर आ गए, जहां पर उनकी मौत हो गई।