फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे आठ शिक्षक बर्खास्त

फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे आठ शिक्षक बर्खास्त

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे आठ शिक्षकों को बुधवार को बर्खास्त कर दिया गया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने बताया कि कई जिलों में दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर फर्जी तरीके से शिक्षक की नौकरी करने का मामला प्रकाश में आने पर वर्ष 2010 के बाद नियुक्त शिक्षकों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र की जांच का निर्देश दिया था। बीएचयू में मेडिकल बोर्ड गठित कर दिव्यांग कोटे से नियुक्त शिक्षकों की जांच कराई। जांच में जिले के आठ शिक्षक पूरी तरह ठीक मिले जबकि किसी ने श्रवण बाधित तो किसी ने दृष्टि बाधित दिव्यांगता रिपोर्ट बनवाई थी।

उन्होंने बताया कि जांच में इन सबकी रिपोर्ट फर्जी पाई गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिलाधकारी ने इन आठ शिक्षकों को बर्खास्त करते हुए उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है। सभी शिक्षकों से वेतन के रूप में ली गई धनराशि की वसूली भी की जाएगी।

डॉ गोरखनाथ पटेल ने बताया कि जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में त्रिस्तरीय कमेटी गठित कर विभिन्न बिंदुओं पर पड़ताल कराई थी। पड़ताल के बाद सभी आठ शिक्षकों के बर्खास्तगी की संस्तुति की गयी।

उन्होंने बताया कि डॉक्टरी परीक्षण और जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आठों शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। कहा कि उन पर मुकदमा दर्ज कराते हुए वेतन के रुप में लिए गए धन की रिकवरी के लिए संबंधित बीईओ को निर्देशित किया गया है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top