प्रयागराज में फिर माहौल बिगाड़ने की कोशिश में मंदिर में रखा अंडा
प्रयागराज। जिले के अमन चैन और शांति को पलीता लगाकर लोगों के खाने कमाने में खलल डालने का लगातार प्रयास करते हुए अब एक बार फिर से तनाव को जन्म देने वाली वारदात को अंजाम दिया गया है। शनिवार को मंदिर में मुर्गी का अंडा रख दिए जाने से लोगों में तनाव उत्पन्न हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अंडे को हटवाकर गुस्से से आगबबूला लोगों को किसी तरह से शांत किया।
शनिवार को प्रयागराज के शिवकुटी स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर के शिवलिंग पर किन्ही शरारती तत्वों द्वारा मुर्गी का अंडा रखकर शहर का माहौल एक बार फिर से बिगाड़ने की कोशिश की गई है। आज सवेरे के समय पूजा पाठ करने के लिये पहुंचे पुजारी के माध्यम से स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिली तो लोगों में रोष उत्पन्न हो गया। मंदिर में अंडा मिलने की जानकारी पर शिवकुटी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उस समय तक लोग अंडे को उठाकर बाहर फेंक चुके थे।
घटना को लेकर मंदिर के पुजारी राजेंद्र द्विवेदी समेत अन्य सभी लोगों में रोष व्याप्त है। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शरारती तत्वों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
बताया जा रहा है कि मंदिर का कभी भी ताला बंद नही किया जाता है और सुरक्षा के लिहाज से मंदिर में केवल 5 फीट की लोहे की जाली लगी है। जिसके अंदर शिवलिंग स्थापित है। शुक्रवार की रात में किसी समय किसी शरारती तत्व ने अंडा रखकर इसका फोटो भी खींच लिया और शनिवार की दोपहर शिवलिंग पर रखी तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। सोशल मीडिया पर तस्वीर जारी होते ही लोगों में हड़कंप मच गया।
थानाध्यक्ष शिवकुटी मनीष त्रिपाठी का कहना है कि मंदिर प्रबंधन की ओर से पुलिस को तहरीर मिली है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी के माध्यम से ऐसा करने वाले के बारे में पता लगाया जा रहा है।